हिमाचल में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना के तहत डिपो में नहीं मिल रहा राशन,  उपभोक्ता परेशान 

हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी स्कीम हांफ गई है। लोगों को इस योजना के तहत डिपो में राशन नहीं मिल रहा है। इस योजना के तहत उपभोक्ता प्रदेश में कहीं भी किसी भी डिपो से राशन ले सकते हैं

Oct 27, 2024 - 13:41
 0  29
हिमाचल में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना के तहत डिपो में नहीं मिल रहा राशन,  उपभोक्ता परेशान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    27-10-2024

हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी स्कीम हांफ गई है। लोगों को इस योजना के तहत डिपो में राशन नहीं मिल रहा है। इस योजना के तहत उपभोक्ता प्रदेश में कहीं भी किसी भी डिपो से राशन ले सकते हैं। लेकिन डिपो में लगी पॉश मशीनों में राशनकार्ड की एंट्री ही नहीं हो रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को दिक्कतें पेश आ रही हैं। 

शुरुआत में इस योजना के तहत लोगों को राशन मिलना शुरू हो गया था। इसके बाद सॉफ्टवेयर में बार-बार खराबी आने से योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है। अब खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग एनआईसी के तहत इस योजना को सिरे चढ़ाने के प्रयास में है।

हिमाचल में इस योजना को लागू हुए करीब तीन साल हो चुके हैं। चार जिलों में यह योजना शुरू की गई। लेकिन अब सिस्टम ठप पड़ गया है। हिमाचल के कई डिपो में ट्रायल पर इस योजना को शुरू किया गया था। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से कई परिवारों के ऐसे सदस्य पाए गए, जिनके दो-दो जगह पर राशन कार्ड में नाम है। 

ऐसे में विभाग की ओर से इन्हें राशन नहीं दिया गया। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि एक सप्ताह के बाद सिस्टम ठीक हो जाएगा। एनआईसी से बातचीत करके इस योजना को शुरू किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow