हिल्स स्टेशनों में इस बार नए साल से पहले पर्यटकों को बर्फबारी के हो सकते है दीदार
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहा सूखे का दौर जल्द खत्म होगा और बादल जमकर बरसेंगे। हिल्स स्टेशनों में इस बार नए साल से पहले बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिल सकता
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-12-2024
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहा सूखे का दौर जल्द खत्म होगा और बादल जमकर बरसेंगे। हिल्स स्टेशनों में इस बार नए साल से पहले बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 27 व 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी होने की संभावना है।
यह बर्फबारी खासतौर पर राज्य के उच्च पर्वतीय व मध्यवर्ती इलाकों में देखने को मिल सकती है। इस दौरान प्रमुख हिल्स स्टेशन शिमला और मनाली में भी बर्फ गिरने का अनुमान है। इसके अलावा राज्य के ऊंचे इलाकों कुल्लू, रोहतांग पास,चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
वहीं राज्य के मैदानी भागों में जमकर बारिश होने की भी सम्भावना है। इन हिस्सों में पिछले करीब तीन माह से बारिश का इंतज़ार हो रहा है। इससे पहले बीते आठ दिसम्बर को हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में सीजन का पहला हल्का हिमपात हुआ था। मौसम विभाग का बर्फ़बारी का पूर्वानुमान सैलानियों के लिए खुशखबरी है।
शिमला और मनाली में सैलानी बर्फबारी की चाह में भारी तादाद में उमड़ रहे हैं। खास तौर पर शिमला और मनाली में क्रिसमस और नववर्ष के उपलक्ष्य पर सैलानियों को बराबरी का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन हिल्स स्टेशनों में दिसंबर महीने में बहुत कम मात्रा में बर्फबारी हुई है।
What's Your Reaction?