आईटीआई के वार्षिक उत्सव में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बांटे पुरस्कार

आईटीआई के वार्षिक उत्सव में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बांटे पुरस्कार

Oct 29, 2024 - 19:02
 0  8
आईटीआई के वार्षिक उत्सव में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बांटे पुरस्कार

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    29-10-2024

आईटीआई हमीरपुर का वार्षिक उत्सव मंगलवार को संस्थान के परिसर में मनाया गया, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आईटीआई प्रशिक्षुओं और समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि टैक्नोलॉजी के इस युग में सभी युवाओं को अपने कौशल विकास पर विशेष रूप से फोकस करना चाहिए। 

कौशल विकास के बाद युवाओं को किसी भी क्षेत्र में अच्छा रोजगार मिल सकता है। डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि नौकरियों के पीछे भागने के बजाय युवाओं को अपने उद्यम या कारोबार स्थापित करने की संभावनाएं तलाश करनी चाहिए। इससे वे स्वयं के साथ-साथ कई अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। 

उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत भी दी तथा जीवन में बड़े मुकाम हासिल करने के लिए तथा बेहतर एक्सपोजर के लिए हिमाचल से बाहर भी बड़े उपक्रमों एवं कंपनियों में कार्य करने की अपील की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और प्रशिक्षुओं का स्वागत किया तथा संस्थान की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। संस्थान के प्रशिक्षुओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, कांग्रेस के पदाधिकारी और अन्य  लोग भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow