आपदा प्रभावित पीड़ितों को लेकर सुक्खू सरकार संवेदनशील नहीं : सुधीर शर्मा
पूर्व में मंत्री रहे एवं वर्तमान धर्मशाला के भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सुख्खू सरकार पर आरोप लगाया कि आपदा प्रभावित पीड़ितों को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है। सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लगातार आपदा को लेकर हिमाचल सरकार की हर संभव मदद कर रही है, लेकिन प्रदेश की सुक्खू सरकार केंद्र से मिल रहे पैसों को आपका प्रभावित पीड़ितों तक पहुंचने में नाकाम हो रही है

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 12-09-2025
पूर्व में मंत्री रहे एवं वर्तमान धर्मशाला के भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सुख्खू सरकार पर आरोप लगाया कि आपदा प्रभावित पीड़ितों को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है। सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लगातार आपदा को लेकर हिमाचल सरकार की हर संभव मदद कर रही है, लेकिन प्रदेश की सुक्खू सरकार केंद्र से मिल रहे पैसों को आपका प्रभावित पीड़ितों तक पहुंचने में नाकाम हो रही है। इससे पता चलता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के प्रति कितनी संवेदनशील हैओर प्रशासन कितना कुप्रबन्धक है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हिमाचल को एक लाख मकान मिले हैं। पंचायत द्वारा जितने भी मकान बनाने के मामले केंद्र सरकार को भेजे सरकार ने उन्हें मंजूरी प्रदान की।
What's Your Reaction?






