उपायुक्त ने औट और बालीचौकी तहसील का किया औचक निरीक्षण
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज मंडी जिला की औट तथा बालीचौकी तहसील व थाची उप तहसील का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इन सभी कार्यालयों में राजस्व मामलों की प्रगति की समीक्षा भी की

31 मार्च तक लंबित कोर्ट मामलों का एक माह में निपटारा करने के दिए निर्देश
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 04-05-2025
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज मंडी जिला की औट तथा बालीचौकी तहसील व थाची उप तहसील का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इन सभी कार्यालयों में राजस्व मामलों की प्रगति की समीक्षा भी की। उपायुक्त ने इस अवसर पर राजस्व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राजस्व मामलों के शीघ्र निपटान को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है।
इसके लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पहल पर राजस्व लोक अदालतों का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की राजस्व संबंधी सभी समस्याओं एवं मामलों का त्वरित और समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व अदालतों से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि 31 मार्च, 2025 तक लंबित सभी कोर्ट केसों का एक माह में निपटारा सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (ना.) बालीचौकी रुपिंदर कौर, जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा, तहसीलदार बालीचौकी निधि सकलानी, तहसीलदार औट सुभाष कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने बालीचौकी उपमंडल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचौकी के समीप स्थापित किए जा रहे पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसका कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपना पुस्तकालय एक ऐसी पहल है जिसके माध्यम से दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उचित पठन सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह पुस्तकालय लगभग बनकर तैयार है और आगमी 2 से 3 सप्ताह में इसे पूर्ण रूप से संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं का आह्वान किया कि वे इस पुस्तकालय में पहुंचकर अपने ज्ञान में वृद्धि के साथ ही प्रतियोगी व अन्य परीक्षाओं की तैयारी में यहां उपलब्ध पाठ्य पुस्तकों का अवश्य लाभ उठाएं।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने हाल ही में क्षतिग्रस्त हुए बंजार पुल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के यांत्रिकी विंग को निर्देश दिए कि इस पुल का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि बालीचौकी सहित क्षेत्र के लोगों को परिवहन व आवागमन की सुगम सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
What's Your Reaction?






