एचआरटीसी ड्राइवर संजय कुमार की मौत मामले ने पकड़ा तूल
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर संजय कुमार की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. HRTC ड्राइवर यूनियन ने DM की प्रारंभिक जांच पर सवाल खड़े
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-01-2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर संजय कुमार की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. HRTC ड्राइवर यूनियन ने DM की प्रारंभिक जांच पर सवाल खड़े कर दिए है और DM मंडी को जांच से हटाने की मांग कर दी है। इसको लेकर बुधवार को ड्राइवर यूनियन ने शिमला में पत्रकार वार्ता की है।
जिसमे ड्राइवर यूनियन ने सरकार व प्रबन्धन से सेवानिवृत्त जज व स्वतन्त्र एजेंसी से मामले की जांच की मांग उठाई। ड्राइवर यूनियन अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि वह HRTC MD का धन्यवाद करते है जिन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई की और DM मंडी की मामले की जांच करने के आदेश दिए।
DM मंडी ने जो जांच रिपोर्ट सौंपी है वह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि उस रिपोर्ट में लिखा गया कि ड्राइवर ने पत्र लिखा कि उसके घर मे घरेलू हिंसा है इसलिए उसे छुट्टी दी जाएं। जिसके कारण यह पूरी रिपोर्ट संदेह के घेरे में है।
यूनियन अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम व HRTC MD से मांग करते हुए कहा कि Dm मंडी का रवैया ड्राइवर कंडक्टर विरोधी रहा है। इसलिए उन्हें जांच से हटाकर इस पूरे प्रकरण की जांच सेवानिवृत जज या किसी प्राइवेट एजेंसी से करवाई जाएं ताकि उस ड्राइवर को न्याय मिल सकें।
What's Your Reaction?