यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 21-12-2024
राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवी रजनी राणा का गणतंत्र दिवस परेड शिविर में चयन हुआ। समस्त हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतिनिधित्व करने हेतु केवल दो कन्या स्वयं सेवियों का चयन इस शिविर के लिए हुआ है।
स्वयंसेवी रजनी राणा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार प्राचार्य डॉ ललित कुमार गुलेरिया ने स्वयंसेवी के प्रयासों की प्रशंसा की तथा इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गौरव का अवसर कहा। इस अवसर पर प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वयंसेवी को सम्मानित भी किया।