दर्दनाक : संगड़ाह के कालथ गांव के पास दर्दनाक हादसे में 68 वर्षीय महिला की मौत
सिरमौर जिला उपमंडल संगड़ाह के तहत कालथ गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में 68 वर्षीय महिला सैना देवी की मौत हो गई। महिला शिलाई उपमंडल के पंजौंड़ गांव की रहने वाली थी। हादसा तब हुआ जब परिवार उसे इलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज ले जा रहा था
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 16-11-2024
सिरमौर जिला उपमंडल संगड़ाह के तहत कालथ गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में 68 वर्षीय महिला सैना देवी की मौत हो गई। महिला शिलाई उपमंडल के पंजौंड़ गांव की रहने वाली थी। हादसा तब हुआ जब परिवार उसे इलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज ले जा रहा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सैना देवी अपने घर पर गिरकर चोटिल हो गई थीं। परिजन उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में, परिवार के सदस्य एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके और महिला गाड़ी में ही बैठी रही।
इसी दौरान,कार (HP01N-0319) हैंड ब्रेक न लगने के कारण ढलान में लुढ़ककर गहरी खाई में गिर गई। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि हैंड ब्रेक न लगाना हादसे की मुख्य वजह हो सकती है।
घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तुरंत राहत राशि प्रदान की गई है। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
What's Your Reaction?