यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-11-2025
विभिन्न मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्षरत दिव्यांग कल्याण संघ ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं , जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला दिव्यांग कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई जिसमें दिव्यांगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
मीडिया से बात करते हुए कल्याण संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार दिव्यांगों की अनदेखी की जा रही है और यही कारण है कि आए दिन उन्हें सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिव्यांगों को नौकरियां पर आरक्षण नहीं मिल रहा है और कई उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके दिव्यांग आज भी और रोजगार की तलाश में भटक रहे है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार से लगातार हर जिला में दिव्यांग भवन बनाने की मांग भी की जा रही है ताकि दिव्यांग यहां अपनी समस्याओं पर चर्चा कर सके साथ ही यहां दूर दराज से पहुंचने वाले दिव्यांगों के लिए रहने की सुविधा भी उपलब्ध हो। उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगजनों को बस में सफर करने के लिए हिम बस कार्ड बनने पड रहे हैं और संघ सरकार से मांग कर रहा है कि दिव्यांग जनों को पहले से बने कार्ड पर ही मुफ्त बस सुविधा के साथ-साथ अन्य योजनाओं की सुविधाएं दी जाए।