नाहन में ABVP ने  प्रदेश सरकार के खिलाफ किया जोरदार विरोध प्रदर्शन  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नाहन में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य अतिथि शिक्षक नीति और नाहन मेडिकल कॉलेज को कांशिवाला स्थानांतरित करने के निर्णय का विरोध

Dec 22, 2024 - 19:13
 0  4
नाहन में ABVP ने  प्रदेश सरकार के खिलाफ किया जोरदार विरोध प्रदर्शन  

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    22-12-2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नाहन में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य अतिथि शिक्षक नीति और नाहन मेडिकल कॉलेज को कांशिवाला स्थानांतरित करने के निर्णय का विरोध था। 

प्रदर्शन में स्थानीय छात्र और नागरिक शामिल हुए और अपनी नाराजगी सरकार के निर्णयों के खिलाफ जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर एकत्र होकर सरकार के फैसलों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अतिथि शिक्षक नीति को स्थायी समाधान के साथ लागू करने की मांग की गई ताकि शिक्षकों को स्थायित्व और सुरक्षा मिल सके। 

इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज नाहन को कांशिवाला शिफ्ट करने के निर्णय को वापस लेने की अपील की गई, क्योंकि इसे छात्रों और स्थानीय जनता के लिए असुविधाजनक और अनुचित बताया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व ABVP के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा और विभाग सह संयोजक अभी ठाकुर ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय कला मंच की प्रदेश संयोजिका शीतल सूर्यवंशी भी विशेष रूप से उपस्थित रही, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह नीतियां सरकार की छात्र विरोधी मानसिकता को दर्शाती हैं।  यदि इन्हें जल्द वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow