बिजट देवता मंदिर संगड़ाह में शांत महायज्ञ संपन्न, सेकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद 

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद बिजट देवता मंदिर में रविवार को शांत पूजन व विशाल भंडारे के साथ शांत महायज्ञ संपन्न हुआ

Oct 28, 2024 - 16:22
Oct 28, 2024 - 16:27
 0  12
बिजट देवता मंदिर संगड़ाह में शांत महायज्ञ संपन्न, सेकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह   28-10-2024

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद बिजट देवता मंदिर में रविवार को शांत पूजन व विशाल भंडारे के साथ शांत महायज्ञ संपन्न हुआ। मंदिर के सबसे बड़े कहलाने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए आस-पास के गांव से देवता के भाई शिरगुल महाराज, गुगा पीर व कालका काली माता को भी आमंत्रित किया गया था। 

मंदिर के पुजारी व आयोजकों ने बताया कि शांत महायज्ञ से पहले देवी देवताओं को हरिद्वार अथवा गंगा जी, यमुना, रेणुकाजी, गिरी गंगा व चूड़धार का पवित्र पंच स्नान करवाया गया। कल देवी देवताओं के लौटने पर मंदिर परिसर में जागरा कहलाने वाला रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। रविवार को महायज्ञ के समापन पर क्षेत्र की दर्जन भर पंचायतों से लोग देवता का आशीर्वाद लेने पंहुचे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow