माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में आज तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान में नो टोबैको यूज़ पहल के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और स्वस्थ , नशा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मोनिषा अग्रवाल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ( BMO ) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बनीता नेगी ब्लॉक अकाउंटेंट ने शिरकत की। डॉ. मोनिषा अग्रवाल ने तम्बाकू के बढ़ते दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को जागरूक होने और समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में आगे आने के लिए प्रेरित किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-11-2025
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में आज तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान में नो टोबैको यूज़ पहल के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और स्वस्थ , नशा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मोनिषा अग्रवाल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ( BMO ) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बनीता नेगी ब्लॉक अकाउंटेंट ने शिरकत की। डॉ. मोनिषा अग्रवाल ने तम्बाकू के बढ़ते दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को जागरूक होने और समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में आगे आने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता , पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा, जागरूकता और तम्बाकू विरोधी संदेश को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।
What's Your Reaction?

