मिनी सचिवालय परिसर संगड़ाह में पटवारी कानूनगो संघ की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 01-03-2025
सिरमौर जिला उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में पटवारी कानूनगो संघ की हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद पटवारी अथवा ग्रामीण राज्स्व अधिकारी मिनी सचिवालय परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
पटवारी कानूनगो संघ संगड़ाह के अध्यक्ष अंकुश शर्मा व सचिव अक्षय कुमार ने बताया कि, पिछले काफी अरसे से प्रदेश सरकार द्वारा जिला कैडर बरकरार रखे जाने, पटवारी व चौकीदारों के खाली पद भरे जाने तथा बलवान कमेटी की सिफारिशें लागू किए जाने जैसी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बार-बार मांग पत्र व ज्ञापन सौंपे जाने के बाद अब प्रदेश इकाई के आह्वान पर सभी मांगे पूरी न होने तक कामकाज बंद रखा जाएगा। पटवारियों की हड़ताल लंबी चलने की सूरत में विभिन्न प्रमाणपत्र बनाने व जमीन संबंधी कामकाज रूकने से लोगों की समस्या बढ़ सकती है।
What's Your Reaction?






