लाहाैल घाटी के रिहायशी क्षेत्रों व अटल टनल रोहतांग में सीजन की पहली बर्फबारी तापमान में गिरावट
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में माैसम ने करवट बदली है। माैसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच शनिवार दोपहर बाद रोहतांग सहित अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दाैर शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 23-11-2024
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में माैसम ने करवट बदली है। माैसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच शनिवार दोपहर बाद रोहतांग सहित अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दाैर शुरू हुआ। अटल टनल रोहतांग, कोकसर रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी हुई। कुछ ही देर में चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं।
लाहाैल घाटी के रिहायशी क्षेत्रों व अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। गुलाबा में भी हल्की बर्फबारी हुई है। माैसम में आए बदलाव को घाटी के किसान-बागवान के साथ पर्यटन कारोबारी आने वाले समय में अच्छी बर्फबारी का संकेत मान रहे हैं। मौसम में आए बदलाव से घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। इसका असर कुल्लू-मनाली तक देखा जा रहा है।
What's Your Reaction?