वित्त वर्ष 2024-25 में आईटीडीपी भरमौर के अंतर्गत खर्च किए जा रहे 47,81,67000 रुप : नेगी 

उप मंडल मुख्यालय भरमौर के मिनी सचिवालय भवन के सभागार में परियोजना सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनजातीय क्षेत्र भरमौर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान खर्च किए जा रहे

Nov 25, 2024 - 20:11
 0  5
वित्त वर्ष 2024-25 में आईटीडीपी भरमौर के अंतर्गत खर्च किए जा रहे 47,81,67000 रुप : नेगी 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    25-11-2024

उप मंडल मुख्यालय भरमौर के मिनी सचिवालय भवन के सभागार में परियोजना सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनजातीय क्षेत्र भरमौर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान खर्च किए जा रहे 47 करोड़ 81 लाख 67 हजार के बजट का अवलोकन करते हुए  विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। 

विभिन्न विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक में  स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष परियोजना सलाहकार समिति डॉ. जनक राज, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग,परिवहन विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, मत्स्य विभाग सहित कई अन्य विभागों से संबंधित विकास कार्यों की कार्य प्रगति के बारे में क्रमवार समीक्षा व विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए

बैठक में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनने वाली सड़कों, पुलों व अन्य निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए जगत सिंह नेगी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा न्यूनतम समय में उन्हें पूरा करने के अलावा लोक निर्माण विभाग की भूमि से अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिये। 

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बरवानी-धमेटा सड़क को 31 दिसंबर 2024 तक तथा राजगंधा से बड़ा भंगाल तक बनने वाली सड़क को अगले 2 साल में पूरा करने के निर्देश दिए। बागवानी विभाग के संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जगत सिंह नेगी ने बागवानी विभाग के उपनिदेशक प्रमोद शाह को निर्देश दिए कि वे जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जलवायु के अनुरूप बागवानी विभाग से संबंधित परियोजना रिपोर्ट बनाएं तथा जिला की जलवायु भिन्नता के अनुसार ही संबंधित क्षेत्रों में बागवानी व्यवसाय अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। 

इस दौरान उपनिदेशक प्रमोद शाह ने बागवानी मंत्री को अवगत करवाया कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में अखरोट की पैदावार की अपार संभावना है तथा इस क्षेत्र में लोगों को विभिन्न किस्मों के हाई डेंसिटी के फलदार पौधे लगाने के लिए प्रेरित व प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

वन विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों की सफलता दर को बढ़ाने के अतिरिक्त वनों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाएं तथा आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए आपदा मित्रों का भी सहयोग लें। 

वन विभाग को निर्देश दिए कि वह वनों में फलदार व औषधीय पौधे लगाने के लिए भी विशेष प्रयास करें। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था सुधार बारे तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल व सिंचाई योजनाओं में व्यापक विस्तार व सुधार करने बारे भी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए 

जगत सिंह नेगी ने  सरकार द्वारा कार्यान्वित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ क्षेत्र के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में  किसानों, बागवानों एवं  पशुपालकों तक सुनिश्चित बनाने के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा उद्योग विभाग को संयुक्त रूप से जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर डॉ जनक राज विधायक भरमौर पांगी, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, कुलवीर सिंह राणा कार्यकारी एडीएम भरमौर,  दिवाकर सिंह पठानिया अधीक्षण अभियंता लोनिवि, राजेश मोंगरा अधीक्षण अभियन्ता जल शक्ति विभाग,  राजीव कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क, `संजीव कुमार प्रधान ग्राम पंचायत संचूई, तथा पंचायत समिति सदस्य बिक्रम सिंह सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow