शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत शुराचली क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने लगभग 4 करोड़ रुपए की तीन अलग-अलग और महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं के उद्घाटन किये
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-11-2024
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत शुराचली क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने लगभग 4 करोड़ रुपए की तीन अलग-अलग और महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं के उद्घाटन किये जिसमे कि उपमंडल सरस्वती नगर के 95 लाख रुपए की लागत से निर्मित खाटल सौरावीं उठाऊ सिंचाई योजना तथा 65 लाख की राशि से निर्मित "चामशु मसीना" उठाऊ सिंचाई योजना का उद्धघाटन किया।
इन दोनों परियोजनाओं से रावीं और थाना पंचायत के निवासी और आसपास के नागरिक लाभान्वित होंगे जो कि एक बड़ी और महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और ये परियोजनाएं क़ृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में सहायक सिद्ध होगी। रोहित ठाकुर इसके बाद शुराचली क्षेत्र की दूर दराज़ पंचायत रोहटान पहुंचे जहाँ पर उन्होंने 2 करोड़ 35 लाख की लागत से निर्मित शुराचली क्षेत्र की आंशिक रूप से पेयजल प्राप्त बस्तियों के लिये उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया।
इस परियोजना के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत झगटान और ग्राम पंचायत मांदल के साथ भोलाड़, थाना और रावीं पंचायत के निवासी लाभान्वित होंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह एक अति महत्वपूर्ण परियोजना है जिससे कि गर्मियों के दिनों में पेयजल की किल्लत से निजात मिलेगी और सामान्य दिनों में भी स्थानीय लोगों को पानी की भरपूर उपलब्धता रहेगी।
शिक्षा मंत्री ने स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि शुराचली क्षेत्र से उनका एक घनिष्ठ और भावनात्मक सम्बन्ध है जिसकी नींव स्वर्गीय ठाकुर रामलाल द्वारा रखी गई थी और आज इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर वे अति प्रसन्न है और सभी ग्रामवासियो और खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हैं।
What's Your Reaction?