शिमला के चौड़ा मैदान में अंबेडकर प्रतिमा के सामने भाजपा ने पुष्पांजलि की अर्पित 

डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत शिमला विधानसभा क्षेत्र के चौड़ा मैदान में अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीपोत्सव एवं पुष्पांजलि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Apr 14, 2025 - 11:53
 0  8
शिमला के चौड़ा मैदान में अंबेडकर प्रतिमा के सामने भाजपा ने पुष्पांजलि की अर्पित 

यंगवाता न्यूज़ - शिमला   14-04-2025

डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत शिमला विधानसभा क्षेत्र के चौड़ा मैदान में अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीपोत्सव एवं पुष्पांजलि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने डा. अंबेडकर की उपेक्षा की और डा. अंबेडकर को हराने की साजिश कांग्रेस द्वारा रची गई थी। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 1952 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता एसके पाटिल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू कीनिगरानी में कम्युनिस्ट पार्टी के श्रीपाद डी. डांगे के साथ मिलकर डा. अंबेडकर को हराने की योजना बनाई।

इसके लिए अपेक्षाकृत कम चर्चित उम्मीदवार नारायण एस. काजरोलकर को मैदान में उतारा गया। भंडारा लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर डा. भीमराव आंबेडकर को संसद से बाहर रखने का प्रयास दोहराया और नारायणर एस. काजरोलकर को दोबारा उनके खिलाफ प्रत्याशी बनाया। 

चौड़ा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, राकेश डोगरा, कर्ण नंदा, केशव चौहान, गौरव कश्यप, संजय सूद, सुरेश भारद्वाज, संजीव कटवाल, सुदीप महाजन , राजीव पंडित आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow