शिमला के सुन्नी मालगी में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में चालक की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सुन्नी के मालगी में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब चालक सीमेंट की सप्लाई लेकर किन्नौर की ओर जा रहा था।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-12-2024
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सुन्नी के मालगी में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब चालक सीमेंट की सप्लाई लेकर किन्नौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मालगी के समीप वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और करीब 100 मीटर नीचे सतलुज नदी में जा गिरा।
मृतक की पहचान होशियार सिंह पुत्र कालूराम निवासी गांव खलयाड़, बरोट जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुन्नी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक होशियार सिंह सोलन जिले के दाड़लाघाट से सीमेंट की सप्लाई लेकर किन्नौर के शौंगटोंग परियोजना के लिए जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 5:15 बजे के करीब जब चालक मालगी के समीप पहुंचा तो मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक 100 मीटर नीचे सतलुज नदी में जा गिरा।
What's Your Reaction?