शिमला सिंह सभा गुरुद्वारा में 555 वें प्रकाश उत्सव की धूम 

उत्तर भारत में 555 वें गुरु नानक जी के जन्मदिवस  को हर्षालस के साथ प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सांगते शीश नवाज ने के लिए और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर्षोल्लास के साथ सिंह सभा गुरुद्वारा शिमला में सुबह 4:00 बजे से ही पधार रही

Nov 15, 2024 - 13:30
 0  4
शिमला सिंह सभा गुरुद्वारा में 555 वें प्रकाश उत्सव की धूम 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     15-11-2024

उत्तर भारत में 555 वें गुरु नानक जी के जन्मदिवस  को हर्षालस के साथ प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सांगते शीश नवाज ने के लिए और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर्षोल्लास के साथ सिंह सभा गुरुद्वारा शिमला में सुबह 4:00 बजे से ही पधार रही हैं। इस पावन अवसर पर देशवासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

गुरु नानक जी के 555 गुरुपूर्व प्रकाश उत्सव  पर देशवासियों को बहुत बहुत बधाई दी। आज सुबह से ही सिंह सभा गुरुद्वारा शिमला में सुबह से ही बाबा जी का प्रकाश हुआ। सुखमणि साहब की का पाठ हुआ और कीर्तन भाई सुखजिंदर हुजी रागीथा  गुरुद्वारा सिंह सभा। तदोपरांत भाई बलजीत सिंह लुधियाना से आए बतौर राजीरथ गुरुद्वारा जो विशेष तौर से गुरुपूर्व पर संगत को अपने कीर्तन द्वारा निहाल करने आए हैं। 

उन्होंने यहां कीर्तन किया। इस तरह के कीर्तन के कार्यक्रम आज दोपहर दो बजे तक सिंह सभा गुरुद्वारा शिमला में चलेंगे वहीं गुरु का लंगर दोपहर 12:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि इस प्रकाश पर्व पर संगतों का हुजूम गुरुद्वारा सिंह सभा में बढ़चढ़ कर भाग लेने और गुरु कृपा लेने के लिए प्रधार रहा है। 

हर धर्म के लोग आज के दिन गुरुद्वारा में आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। सिख समुदाय के पहले गुरु माने जाने वाले गुरु नानक जी ने जिस राह पर लोगों को चलने के लिए कहा और प्रखंड को खत्म किया और लोगों को जातपात, ऊंच नीच से ऊपर उठकर सोचने के लिए कहा है जिस वजह से उन्हें सिख समुदाय का गुरु माना गया है और इसी लिए आज के दिन को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow