सरकार की आलोचना करना विपक्ष का काम, भाजपा का मिशन लोटस हिमाचल में हुआ फेल : हर्षवर्धन चौहान
सरकार के दो साल के कार्यकाल के जश्न को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने पलटवार किया है और कहा है कि राजनीतिक और आर्थिक विपदाओं को पार कर सरकार का दो साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-11-2024
सरकार के दो साल के कार्यकाल के जश्न को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने पलटवार किया है और कहा है कि राजनीतिक और आर्थिक विपदाओं को पार कर सरकार का दो साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। विपक्ष ने चुनी हुई सरकार को सरकार का प्रयास किया लेकिन मिशन लोटस को हिमाचल की जनता ने विफल कर दिया।
सरकार मजबूती से प्रदेश हित में कार्य कर रही है और जो गारंटियां कांग्रेस ने दी थी उन्हें पूरा किया जा रहा है।OPS, महिलाओं को 1500 रुपए, स्टार्ट फंड, नौकरियां सहित सभी गारंटी पूरी की जा रही और कुछ पूरी कर दी गई है।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार बिलासपुर में 11 दिसंबर को दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता से सांझा करेगी। विपक्ष का काम केवल आलोचना का ही रह गया है। आलोचना करना विपक्ष का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन चुनी हुई सरकार को गिराने की भाजपा नाकाम कोशिशें कर रही है जो विफल हो चुकी हैं। विपक्ष को सकारत्मक भूमिका निभाने की जरुरत है।
What's Your Reaction?