आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल होगी डीजीपी पुलिस, सरकार ने दिया अतिरिक्त कार्यभार...

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को राज्य सरकार ने हिमाचल पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस संबंध में मंगलवार देर शाम को गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी

Jan 2, 2024 - 20:41
Jan 2, 2024 - 20:51
 0  103
आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल होगी डीजीपी पुलिस, सरकार ने दिया अतिरिक्त कार्यभार...

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-01-2024

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को राज्य सरकार ने हिमाचल पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस संबंध में मंगलवार देर शाम को गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई। सतवंत अटवाल वर्तमान में एडीजी राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पद पर तैनात है। 

इनके पास एडीजी सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार भी है। संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2003 कैडर के एचएएस अधिकारी राजीव कुमार को पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त कर दिया है। 

अमित कश्यप के सेवानिवृत्त होने के बाद से प्रबंध निदेशक का पद रिक्त था। मंगलवार को कार्मिक विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गई। राजीव कुमार के पास युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक का कार्यभार था। 

सरकार ने 2010 कैडर के आईएएस अधिकारी और विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा संदीप कुमार को खेल निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इनके अलावा हिमुडा के कार्यकारी निदेशक सतीश कुमार शर्मा को निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर जिला मंडी नियुक्त किया गया है। 

जिला उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी को निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान के अतिरिक्त कार्यभार से पदभार मुक्त किया गया है। राज्य खाद्य आयोग के सचिव निशांत ठाकुर को अतिरिक्त सचिव शिक्षा नियुक्त किया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow