जिला के दूर दराज के क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता शिविर लगाएं बैंक , डीसी ने बैंक अधिकारीयों को दिए निर्देश

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरमौर ( यूको आरसेटी ) की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए वार्षिक ऋण योजना 2025-26 के अंतर्गत जून 2025 को समाप्त तिमाही में हुई प्रगति की समीक्षा , राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , प्रधानमंत्री जन धन योजना व प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना , महिला एवं बाल विकास निगम , अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम की जून, 2025 तक की समीक्षा की। बैठक में समिति द्वारा अवगत करवाया कि सिरमौर जिला में पिछले तीन माह के दौरान 342 वित्तीय साक्षरता शिविर लगाए गए है

Sep 26, 2025 - 18:19
Sep 26, 2025 - 19:14
 0  9
जिला के दूर दराज के क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता शिविर लगाएं बैंक , डीसी ने बैंक अधिकारीयों को दिए निर्देश


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  26-09-2025

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरमौर ( यूको आरसेटी ) की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए वार्षिक ऋण योजना 2025-26 के अंतर्गत जून 2025 को समाप्त तिमाही में हुई प्रगति की समीक्षा , राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , प्रधानमंत्री जन धन योजना व प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना , महिला एवं बाल विकास निगम , अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम की जून, 2025 तक की समीक्षा की। बैठक में समिति द्वारा अवगत करवाया कि सिरमौर जिला में पिछले तीन माह के दौरान 342 वित्तीय साक्षरता शिविर लगाए गए है। 

 

उपायुक्त ने बैंकों को जिला के दूर दराज क्षेत्रों में भी वित्तीय जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जन धन योजना तथा प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना की प्रगति को देखते हुए जिला की सभी ग्राम पंचायतों में जन सुरक्षा कैंप लगाने के लिए कहा ताकि लोगों की जागरूकता के साथ-साथ इन योजनाओं को भी गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंकिंग सुविधाओं को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। सभी बैंक ऋण आबंटन के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करें ताकि लोगों को स्वरोजगार के क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बैंक एटीएम व बैंक परिसर में भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित बनाए तथा सीसीटीवी कैमरों का बैकअप कम से कम 90 दिनों तक सुरक्षित रखें। बैठक में नगर परिषद नाहन द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत रेहड़ी-फड़ी वालों की सुविधा के लिए 02 अक्टूबर तक लोक कल्याण मेले का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत दिए जाने वाले ऋण में बढ़ोतरी की गई है। 

 

उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि ऐसे हित धारकों को क्यूआर कोड भी उपलब्ध करवाएं। यूको आरसेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यूको आरसेटी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ब्यूटी पार्लर , मधुमक्खी पालन , जूट बैग , फास्ट फूड , खिलौने निर्माण , पापड़ , आचार बनाना , डेयरी फार्मिंग और वर्मी कम्पोस्ट बनाना, टेलरिंग , बैंक मित्र, वस्त्र चित्र कला उद्यमी, कृषि उद्यमी सहित विभिन्न ट्रेड़ों में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान में विभिन्न ट्रेडों में दिए जा रहे निशुल्क रोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण का लाभ युवा वर्ग को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्थान में लगने वाले सभी प्रशिक्षण शिविरों की समय पर पात्र युवाओं को जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाया जाये। उन्होंने बैंकों से सरकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों के आवेदनों का शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने तथा उदार पूर्वक ऋण उपलब्ध करवाने के लिए कहा। 

 

उन्होंने कहा कि जब भी आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है तो सभी विभाग अपने विभाग की स्वरोजगार संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षुओं को प्रदान करना सुनिश्चित बनायें। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक मंजीत ने बताया कि यूको आरसेटी द्वारा गत तीन माह के दौरान जून, 2025 तक 2 प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से 53 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बिक्रमजीत सिंह , निदेशक यूको आरसेटी मंजीत , एलडीएम के सहायक प्रबंधक सुखप्रीत कौर , उप निदेशक उद्यान , उप निदेशक कृषि राजकुमार , जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस पवन कुमार , प्रधानाचार्य आईटीआई नाहन अशरफ अली , सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow