इंटरनेशनल स्कूल में होगी राजस्थानी चेस्ट प्रतियोगिता प्रदेश के 40 स्कूलों के छात्र लेंगे भाग : सचिन जैन 

 अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 8 और 9 अक्टूबर को अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नाहन के प्रांगण में आयोजित होगी। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक सचिन जैन ने कहीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की जा रही है

Oct 3, 2025 - 19:14
Oct 3, 2025 - 19:45
 0  5
इंटरनेशनल स्कूल में होगी राजस्थानी चेस्ट प्रतियोगिता प्रदेश के 40 स्कूलों के छात्र लेंगे भाग : सचिन जैन 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  03-10-2025
अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 8 और 9 अक्टूबर को अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नाहन के प्रांगण में आयोजित होगी। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक सचिन जैन ने कहीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप में प्रदेश के 30 से 40 विद्यालयों के करीब 200 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। 
सचिन जैन ने बताया कि यह बड़े गौरव की बात है कि अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि अंडर 15 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। मीडिया से रूबरू हुए अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं माता पद्मावती ट्रस्ट के सचिव सचिन जैन ने कहा कि अरिहंत इंटरनेशनल का एलेन इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन के साथ समझौता हुआ है। इसके तहत एलन इंस्टिट्यूट ने अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया है। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को एलन इंस्टीट्यूट की प्रतियोगी परीक्षा अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित की जाएगी। 
भविष्य में अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ही एलन संस्थान के साथ जोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाएगा इसके लिए बाकायदा एलन इंस्टीट्यूट के शिक्षक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाएंगे। इस अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य देवेंद्र साहनी ने कहा कि विद्यालय गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उचित मंच उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के वैश्विक नागरिक तैयार करने के लिए अरिहंत इंटरनेशनल की दृढ़ इच्छा शक्ति है , ताकि जिला सिरमौर के छात्र भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा ले सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow