7वाँ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने सुन्नी में आयोजित जिला स्तरीय दशहरा मेले का किया शुभारंभ
7वाँ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंद लाल ने सुन्नी में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा मेला के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के उपरांत मेले में आमंत्रित सभी 14 देवी-देवताओं के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त कर मेले का शुभारंभ किया
मेले हमारी समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने के साथ-साथ सामाजिक मेल-मिलाप को बढ़ाने मे निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-10-2024
7वाँ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंद लाल ने सुन्नी में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा मेला के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के उपरांत मेले में आमंत्रित सभी 14 देवी-देवताओं के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त कर मेले का शुभारंभ किया।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए देवी देवताओं को नमन करते हुए कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने के साथ-साथ सामाजिक मेल-मिलाप को बढ़ाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि ऐसे पौराणिक मेले व त्यौहार हमारी समृद्ध स्थानीय विरासत, परंपराओं, कला व संस्कृति को दर्शाते है ।
दो दिवसीय दशहरा मेला के सफल आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस दशहरा मेला में परम्परा के अनुसार मुख्य देवता सहस्त्रबाहु साहिब दानों महराज देव कुरगन साहेब मदोड़घाट की अगुवाई में स्थानीय सभी क्षेत्रों के देवी-देवता मेले में आकर लोगों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार सामुदायिक व व्यापारिक रूप से भी लोगों की आकांक्षाओं व आवश्यकताओं को भी पूर्ण करते हैं जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग बड़ी तादाद में खरीद फरोख्त करते है।
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान शिमला ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में अथाह विकास करवाया है जिसे वर्तमान विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह आगे बढ़ा रहे है और हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के साथ-साथ कम वोल्टेज व पेयजल की समस्या को खत्म करने के अलावा सभी पंचायत क्षेत्रों का समान विकास करवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उपमंडलाधिकारी (ना०) शिमला ग्रामीण एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय दशहरा मेला कविता ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मेले का आनंद उठाने तथा खरीद फरोख्त करने का आग्रह किया।
इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने 7वाँ वित्त आयोग के अध्यक्ष का सुन्नी पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। गौतलब है कि सुन्नी जिला स्तरीय दशहरा मेले का प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री द्वारा शुभारंभ किया जाना था लेकिन परिवारिक अनहोनी के कारण वह मेले का शुभारंभ कार्यक्रम में नहीं पहुँच सके।
मेले के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय कलाकारों तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि द्वारा मेले के सफल आयोजन के लिए लोक निर्माण मंत्री की ओर से 50 हजार रुपए की राशि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 40 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर तहसीलदार सुन्नी एवं सचिव मेला कमेटी चंद्रमोहन ठाकुर, अध्यक्ष बीडीसी रामपुर आशीष कायथ, अध्यक्ष एफसीए ननखडी जगत भंडारी, अ
ध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्षा श्यामा देवी तथा अन्य पार्षदगण, देवी देवताओं के साथ आए देवालू एवं अन्य कारदार, आसपास की पंचायतों के प्रधान एवं उप प्रधान तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में मेला प्रेमी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?