अपने मित्रों को लाखों की नौकरी और प्रदेश के युवाओं के साथ मित्र भर्ती के नाम पर छलावा : जयराम ठाकुर 

शिमला से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का हर कदम प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है। अब सरकार आउट सोर्स पर बिजली मित्र रखने का मन बना रही है। पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरी और 5 लाख रोजगार देने की गारंटी देकर सत्ता में आई सरकार मित्र योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के बजाय उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है

Nov 16, 2025 - 19:00
 0  4
अपने मित्रों को लाखों की नौकरी और प्रदेश के युवाओं के साथ मित्र भर्ती के नाम पर छलावा : जयराम ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  16-11-2025
शिमला से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का हर कदम प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है। अब सरकार आउट सोर्स पर बिजली मित्र रखने का मन बना रही है। पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरी और 5 लाख रोजगार देने की गारंटी देकर सत्ता में आई सरकार मित्र योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के बजाय उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस द्वारा इसी तरह नौकरी के नाम पर मित्र योजना चलाई जा रही है और उन्हें नाम मात्र का मानदेय दिया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री के अपने मित्रों को पूरा आनंद है। उन्हें हर तरीके से सरकार सभी सुविधाएं मुहैया करवा रही है। प्रदेश में सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए मित्र योजना के तहत दिए जाने वाले रोजगार 58 साल वाली , पेंशन वाली पक्की नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? 
क्योंकि सरकार में बैठे बड़े-बड़े लोगों द्वारा ठूंजा साल वाली पक्की नौकरी देने की कसमें में खाई गई थी, वादे किए गए थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार कोई भी पक्की नौकरी नहीं दे रही है और युवाओं को आउटसोर्स पर बेहद कम मानदेय पर नौकरी देने के प्रावधान आए दिन करती है। वह नौकरी आउटसोर्स पर देने की बात सरकार करती है लेकिन आउटसोर्स पर नौकरी देने में भी सरकार की  मंशा में खोट है। सरकार ने अपने खास लोगों को आउटसोर्स कंपनियां खोलने का निर्देश पहले दिया था। और आउटसोर्स  की नौकरियों के नाम पर एक गिरोह पैसे की वसूली में लगा हुआ था। उस गिरोह के लोग मुख्यमंत्री के बेहद नजदीकी लोग थे। 
हमने पहले भी यह मुद्दा उठाया था और सरकार तथा प्रदेश के लोगों को आगाह भी किया था कि ऐसे ठेकेदारों से बचें। इन गिरोह  के ठेकेदारों पर सरकार का संरक्षण अभी भी जारी हैं। इसी कारण सरकार के संरक्षण में बनी आउटसोर्स एजेंसियों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर आउटसोर्स एजेंसियों की कार्यप्रणाली और उनके इतिहास पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा नियमों की अनदेखी करके आउटसोर्स एजेंसियों को समर्थन देने के कारण आउटसोर्स की भर्तियां भी बार-बार लटक रही हैं। 
सरकार का यह रवैया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वमित्र हितैषी सुख की सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय करना बंद करें। अपनी चुनावी गारंटियों का ध्यान रखें। जो वादा प्रदेश के युवाओं से चीख़–चीख कर किया गया था किया गया था मुख्यमंत्री को उन्हें चुपचाप पूरा करना चाहिए। मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों में मित्र योजना चलाकर युवाओं के साथ छलावा करना बंद करें और युवाओं को अपनी गारंटी और वादे के मुताबिक ठूँजा साल वाली पक्की नौकरी दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow