ऊना नगर निगम में गरीबों के पक्के घर का सपना होगा साकार
ऊना नगर निगम क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर शहरी परिवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत उन्हें पक्के घर का सपना साकार करने का सुनहरा अवसर मिला है। योजना के पहले चरण में अब तक 114 आवेदन प्राप्त हुए

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में पहले चरण में अब तक मिले 114 आवेदन
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 23-05-2025
ऊना नगर निगम क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर शहरी परिवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत उन्हें पक्के घर का सपना साकार करने का सुनहरा अवसर मिला है। योजना के पहले चरण में अब तक 114 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 90 से अधिक आवेदन हाल ही में नगर निगम क्षेत्र में शामिल क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं।
नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में इच्छुक पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के यूनिफाइड वेब पोर्टल या निकटवर्ती लोकमित्र केंद्र के माध्यम से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम में शामिल 14 पंचायतों के साथ-साथ नगर नियोजन क्षेत्र (टीसीपी एरिया) के स्थानीय पात्र परिवार भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
यह योजना उन शहरी परिवारों के लिए सुनहरा मौका है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है और जो अब तक अपने स्वयं के पक्के घर से वंचित हैं।
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र एवं निकटवर्ती नगर नियोजन क्षेत्र के ऐसे परिवार जिसमें पति, पत्नी एवं अविवाहिता बच्चों सहित परिवार के पास भारत में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए। परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
शहरी क्षेत्र में भूमि का स्वामित्व होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि निकटवर्ती नगर नियोजन क्षेत्र के स्थानीय निवासी भी इस योजना के पात्र होंगे चाहे वे वर्तमान में नगर निगम सीमा के बाहर रह रहे हैं। पात्र लाभार्थियों को 2.5 लाख तक की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी। पहली किस्त घर नींव का कार्य पूर्ण करने पर, दूसरी किस्त छत तक का कार्य पूर्ण करने पर और अंतिम किस्त घर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर दी जाएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, आवेदक के बैंक अकाउंट की कॉपी, भूमि स्वामित्व के दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र और शपथ पत्र अनिवार्य है। मनोज कुमार ने नगर निगम के सभी पात्र परिवारों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन करें और इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर का सपना पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए नगर निगम कार्यालय ऊना में सम्पर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






