चलती गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक गिरा पत्थर, घटना में कोई हताहत नहीं 

हमीरपुर अवाहदेवी सरकाघाट वाया टोणी देवी बन रहे एनएच 3 पर बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एक चलती गाड़ी पर अचानक ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। पत्थर गाड़ी के शीशे को तोड़कर कार के अंदर आ घुसा। गनिमत ये रही की पत्थर गाड़ी के अंदर बैठ व्यक्ति की बाजू से टकराया

Oct 12, 2024 - 18:18
 0  27
चलती गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक गिरा पत्थर, घटना में कोई हताहत नहीं 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     12-10-2024

हमीरपुर अवाहदेवी सरकाघाट वाया टोणी देवी बन रहे एनएच 3 पर बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एक चलती गाड़ी पर अचानक ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। पत्थर गाड़ी के शीशे को तोड़कर कार के अंदर आ घुसा। गनिमत ये रही की पत्थर गाड़ी के अंदर बैठ व्यक्ति की बाजू से टकराया, यदि पत्थर सिर पर लगता तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

ढांगू निवासी आचार्य संजीव शर्मा ने बताया कि वो पाठ करने के लिए समीरपुर जा रहे थे। कोल्हू सिद्ध के पास पहाड़ी पर एन एच के लिए बड़ी पोकलेन मशीन से कटान हो रहा है और उन्हें सड़क से गुजरने का इशारा किया गया, जिस पर वो गाड़ी लेकर गुजर रहे थे तभी पत्थर उनकी गाड़ी पर गिरने लगे। इससे उनके दोनों बाजुओं मे चोट लगी और गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया।

हैरानी कि बात है कि हाईवे बना रही कंपनी के पास ट्रैफिक रोकने व चलाने के लिए ना तो लाल व हरे रंग के सिग्नल हैं और ना ही ट्रैफिक रोकने वाले मजदूरों के पास वर्दी। मौके पर पहुंचने पर ये बात सामने आई कि हाथों से इशारा किया गया था, लेकिन पोकलेन ऑपरेटर ने इशारा देखा ही नहीं। एन एच निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत ने कहा कि जो भी नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई कि जाएगी और सिग्नल भी मजदूरों को दिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow