दि सिरमौर ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव सोसायटी पांवटा साहिब के 9 मई को होंगे चुनाव

दि सिरमौर ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव सोसायटी पांवटा साहिब के पदाधिकारीयों ने शुक्रवार को 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कई चुनाव 9 मई को होगें,इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके

May 2, 2025 - 16:02
 0  6
दि सिरमौर ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव सोसायटी पांवटा साहिब के 9 मई को होंगे चुनाव

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     02-05-2025

दि सिरमौर ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव सोसायटी पांवटा साहिब के पदाधिकारीयों ने शुक्रवार को 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कई चुनाव 9 मई को होगें,इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके है और अब चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुके है। 

इस सोसाइटी मे कुल 7 जोन है, जबकि जोन एक हितेश फाण्डा और जोन 4 से राजेंद्र सिंह नारंग निर्विरोध चुने गए है, अब 5 जोन में चुनाव होने है, ये चुनाव 9 मई को गोयल धर्मशाला में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक होगे। 

जोन 2 से ईकबाल सिंह और योगेश कुमार,जोन 3 से गुरविन्द्र पाल सिंह जगमोहन सिंह, जोन 5 से संजीव शर्मा और बलविन्द्र सिंह,जोन 6 से गुरपाल सिंह और ईन्द्रजीत सिंह, जोन 7 से सतवीर सिंह, राजकुमार और हरदीप सिंह के बीच मुकाबला है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow