प्रदेश में 6 जनवरी को फिर बदलेगा मौसम,ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार
हिमाचल प्रदेश में 6 जनवरी को मौसम फिर बदलेगा। इस दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, मगर 5 जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि आज शिमला, कांगड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-01-2026
हिमाचल प्रदेश में 6 जनवरी को मौसम फिर बदलेगा। इस दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, मगर 5 जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि आज शिमला, कांगड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए हैं, जबकि मैदानी इलाके धुंध के आगोश में लिपटे हुए हैं, जिससे प्रचंड शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।
प्रदेश के सात जिलों में आगामी चार दिनों तक कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को भी निचले पहाड़ी व मैदानी कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहा। शिमला सहित कई अन्य भागों में बादल छाए रहे। दोपहर बाद कुल्लू-मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा, शिंकुला दर्रा व कुंजम दर्रा सहित पीर पंजाल की पहाडिय़ों में फाहे गिरे हैं।
इस बीच 16 शहरों का रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर चुका है। खासकर लाहुल-स्पीति के कुकुमसैरी का न्यूनतम तापमान माइनस -7.0 डिग्री सेल्सियस, ताबो में माइनस -6.4 और कल्पा में -2.2 डिग्री तक गिर चुका है। कुल्लू के भुंतर में 1.5 डिग्री, सोलन 1.7, मनाली 0.2, नारकंडा 0.4, रिकांगपियो 0.6 डिग्री और सियोबाग में 0.8 डिग्री तक तापमान लुढक़ चुका है।
What's Your Reaction?

