मशोबरा ब्लॉक के धगोगी गांव में एक दिवसीय पशु बांझपन शिविर का आयोजन 

Dec 21, 2024 - 19:07
 0  4
मशोबरा ब्लॉक के धगोगी गांव में एक दिवसीय पशु बांझपन शिविर का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     21-12-2024

पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को मशोबरा ब्लॉक के धगोगी गांव में एक दिवसीय पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पंचायत के उप प्रधान सहित करीब 35 पशुपालकों ने भाग लिया। 

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमेन्द्र शर्मा ने विभाग द्वारा पशुपालकों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे विस्तार से जानकारी दी गई। पशु चिकित्सा अधिकारी मशोबरा डॉ. राजेन्द्र राजटा ने विशेषकर सर्दियों में पशुओं की देखभाल व पशुओं के खानपान और मवेशियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं बारे पशुपालकों के साथ वार्तालाप की गई। 

तारादेवी पशु अस्पताल से आए पशु मादा रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील ने पशुओं में बांझपन और इसके निदान बारे पशुपालकों को जानकारी दी गई। इनके द्वारा अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। तदोपरांत पशुपालन विभाग की टीम ने धगोगी गांव में 12 मवेशियों की जांच भी की। 

उप प्रधान और पशुपालकों ने पशुपालन की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य में भी ऐसे शिविर समय समय पर लगाए जाएं ताकि पशुपालक सही परिप्रेक्ष्य में पालतू पशुओं की देखभाल कर सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow