महाविद्यालय कफोटा में प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में विशेष व्याख्यान का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय कफोटा में आज एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने की

यंगवार्ता न्यूज़ - कफोटा 19-09-2025
राजकीय महाविद्यालय कफोटा में आज एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने की। इस अवसर पर CO (राजीव शर्मा)आर्मी नाहन को आमंत्रित किया गया।
जिन्होंने छात्र-छात्राओं को एन.सी.सी. (NCC) के महत्व, उसके लाभ एवं रोजगार के क्षेत्र में मिलने वाली विभिन्न रियायतों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। व्याख्यान के दौरान उन्होंने छात्रों को बताया कि NCC न केवल अनुशासन, आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना को प्रबल करती है, बल्कि सरकारी व अर्द्ध-सरकारी नौकरियों में भी विशेष रिजर्वेशन एवं रिलैक्सेशन उपलब्ध करवाती है।
इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से NCC गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। जिससे वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक एवं योग्य अभ्यर्थी बन सकें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
व्याख्यान के अंत में प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने CO आर्मी नाहन का आभार व्यक्त किया और छात्रों को NCC जैसी गतिविधियों से जुड़कर अपने व्यक्तित्व विकास एवं उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?






