शिमला पुलिस ने सोनू गैंग के पांच और नए तस्करों को किया गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने सोनू गैंग के पांच और नए तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार तस्कर मंडी के रहने वाले हैं, जबकि एक तस्कर शिमला के रामपुर का है। शिमला पुलिस ने मंडी जिला के करसोग में ड्रग तस्करों पर कार्रवाई की

Mar 30, 2025 - 16:39
 0  61
शिमला पुलिस ने सोनू गैंग के पांच और नए तस्करों को किया गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    30-03-2025

शिमला पुलिस ने सोनू गैंग के पांच और नए तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार तस्कर मंडी के रहने वाले हैं, जबकि एक तस्कर शिमला के रामपुर का है। शिमला पुलिस ने मंडी जिला के करसोग में ड्रग तस्करों पर कार्रवाई की है। शिमला पुलिस ने सोनू गैंग से जुडे 29 तस्करों को शिमला पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। 

पुलिस के जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग खासकर गैंग का सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू एवं उसकी पत्नी कम उम्र के बच्चों को निशाना बना रहे थे। खासकर स्कूलों और कालेजों में पढऩे वाले बच्चों को चिट्टे का आदि बनाया जा रहा था।

एक बार लत लगने के बाद उन्हें उनकी डोज़ देने के साथ उनसे चिट्टे की तस्करी भी करवाई जा रही थी। शिमला पुलिस की ओर से इस गैंग से जुड़े तस्करों की नई गिरफ्तारियों में हुकूम चंद उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र स्व. दौलत राम निवासी डाकघर सेरी बंगलो तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष, महेंद्र कुमार पुत्र रूप लाल निवासी चौकी तेबन तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 26 वर्ष, विमल ठाकुर पुत्र चिमंत राम निवासी चेखवा डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष, टंकेश्वर दत्त उर्फ नेगु वर्मा पुत्र भवानी दत्त निवासी मंशाना डाकघर सेरी बनलो तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 39 वर्ष और आशीष कुमार निवासी वीपीओ तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष शामिल है।

गौर हो कि शिमला पुलिस ने इस महीने सोनू गैंग के सरगना सोहनलाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था। बाद में दस अन्य तस्करों को पुलिस ने गिरफतार किया था। अब पांच अन्य गिरफ्तार किए गए है। शिमला पुलिस इस गैंग के तस्करों की 9,22,537 रुपए की राशि भी जब्त कर चुकी है। 

शिमला पुलिस ने इस साल में अब तक तीन माह में एनडीपीएस के 100 मामलों में 250 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि शिमला पुलिस ने ड्रग पेडलर्स के खिलाफ कार्रवाई को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता माना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow