संजौली क्षेत्र में हवाई हमले से 4 लोग घायल एवं एक की मौत
शिमला शहर से सटे संजौली उपनगर में हुए हवाई हमले में 04 नागरिक घायल एवं एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु हुई है। संजौली पार्किंग में ऑपरेशन अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-05-2025
शिमला शहर से सटे संजौली उपनगर में हुए हवाई हमले में 04 नागरिक घायल एवं एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु हुई है। संजौली पार्किंग में ऑपरेशन अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ठीक 04 बजे हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे।
आला अधिकारियों ने हवाई हमले की सूचना रिपोर्टिंग अधिकारी को दी तथा हमले में घायल लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अग्निशमन, हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं एंबुलेंस की टीमों को जल्द से जल्द पहुंचने का आग्रह किया। ठीक 4 बजकर 10 मिनट पर अग्निशमन, हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची।
हवाई हमले के उपरांत घटना स्थल पर लगी आग पर अग्निशमन के कर्मचारियों ने काबू पाया। इसके पश्चात हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 04 घायल नागरिकों एवं एक मृत व्यक्ति को पार्किंग क्षेत्र से बाहर निकाला गया। सभी घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया।
संजौली में आयोजित मॉकड्रिल के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, एएसपी रतन नेगी, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी ओशिन शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






