समाज के कमज़ोर वर्गों की आर्थिकी में सुधार के लिए अनेक योजनाएं की जा रही कार्यान्वित : डॉ. शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि समाज के कमज़ोर वर्गों के सामाजिक-आर्थिक स्तर में सुधार के लिए प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। डॉ. शांडिल आज यहां ज़िला कल्याण समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए यह आवश्यक है कि सभी को इन योजनाओं की पूर्ण जानकारी हो
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 18-11-2024
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि समाज के कमज़ोर वर्गों के सामाजिक-आर्थिक स्तर में सुधार के लिए प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। डॉ. शांडिल आज यहां ज़िला कल्याण समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए यह आवश्यक है कि सभी को इन योजनाओं की पूर्ण जानकारी हो। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग इस दिशा में समुचित कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में वर्तमान में 51124 वृद्ध, विधवा, परित्यक्त एवं एकल नारी, कुष्ठ रोगी एवं दिव्यांगजन को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इस वर्ष 2302 नए पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत की गई है।
What's Your Reaction?