सरकारी स्कूल के मुताबिक प्राइवेट स्कूल आगे, मैरिट में 88 बेटियों का दबदबा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस बार परीक्षा परिणाम 79.8 प्रतिशत रहा। बड़ी बात यह है कि इस बार 117 बच्चे टॉप टेन में आए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-05-2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस बार परीक्षा परिणाम 79.8 प्रतिशत रहा। बड़ी बात यह है कि इस बार 117 बच्चे टॉप टेन में आए हैं, जिनमें से 88 छात्राएं और 29 छात्र शामिल हैं।
सरकारी स्कूलों की बात करें, तो टॉप टेन में 20 बच्चों ने स्थान पाया है, जबकि 97 स्टूडेंट्स निजी स्कूलों के बच्चे हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि परीक्षा में 95 हजार बच्चे बैठे थे, जिनमें से 79.8 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार पिछली बार के मुकाबले रिजल्ट बेहतर है। पिछले साल 74.61 प्रतिशत रिजल्ट था, जबकि इस बार यह प्रतिशतता 79.8 रही है।
बता दें की 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं लाहुल-स्पीति और पांगी को छोडक़र 4 मार्च से शुरू हुई थीं। परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड ने 2300 के करीब केंद्रों का गठन किया था। इस बार पहली दफा परीक्षा में ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया गया था, जबकि स्टेपवाइज मार्किंग से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी पहली बार बोर्ड प्रबंधन ने की थी।
What's Your Reaction?






