सोशल मीडिया वरदान और अभिशाप विषय पर यंगवार्ता न्यूज़ ने करवाई भाषण प्रतियोगिता 

युवाओं में बढ़ रही मोबाइल की लत को कम करने के लिए यंगवार्ता मीडिया ग्रुप आगे आया है। यंगवार्ता मीडिया द्वारा जिला मुख्यालय नाहन स्थित शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में सोशल मीडिया वरदान और अभिशाप विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस अवसर पर जहां छात्रों को मोबाइल एडिक्शन के बारे में जानकारी दी गई

Oct 4, 2025 - 18:57
 0  3
सोशल मीडिया वरदान और अभिशाप विषय पर यंगवार्ता न्यूज़ ने करवाई भाषण प्रतियोगिता 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  04-10-2025
युवाओं में बढ़ रही मोबाइल की लत को कम करने के लिए यंगवार्ता मीडिया ग्रुप आगे आया है। यंगवार्ता मीडिया द्वारा जिला मुख्यालय नाहन स्थित शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में सोशल मीडिया वरदान और अभिशाप विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस अवसर पर जहां छात्रों को मोबाइल एडिक्शन के बारे में जानकारी दी गई। वहीं सोशल मीडिया किस प्रकार युवा पीढ़ी के लिए अभिशाप बनता जा रहा है इस विषय पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर सोशल मीडिया वरदान और अभिशाप विषय पर छात्रों की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने उपस्थित जनसमूह को सोशल मीडिया के लाभ और हानि के बारे में जानकारी दी। 

शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर ने कहा कि युवाओं में बढ़ रही मोबाइल की लत को देखते हुए स्कूल में सोशल मीडिया वरदान एवं अभिशाप विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में मोबाइल की लत को कम करना था। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में शिवम शर्मा प्रथम , सान्वी पुंडीर द्वितीय और जैस्मिन कौर स्थान पर रहे।  इस अवसर पर यंगवार्ता के रमेश पहाड़िया ने भी छात्रों को सोशल मीडिया के लाभ और हानि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल का आविष्कार जहां एक तरफ वरदान भी है , वहीं दूसरी तरफ यह अभिशाप बनता जा रहा है। 
क्योंकि आज युवाओं द्वारा मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है , जिसके चलते न केवल युवा पीढ़ी मोबाइल की लत होती जा रही है , बल्कि इसके चलते आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि मोबाइल का सही इस्तेमाल किया जाए तो यह किसी वरदान से कम नहीं है , लेकिन यदि उसका गलत उपयोग हो तो यह अभिशाप बन जाता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज संचार का मुख्य साधन बन रहा है , लेकिन जिस प्रकार आज सोशल मीडिया द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है उसके चलते इसकी क्रेडिबिलिटी कम होती जा रही है। कार्यक्रम में सतीश शर्मा ने भी सोशल मीडिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूल के उप प्रधानाचार्य के अलावा स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow