एपीएमसी नाके पर डाक पार्सल कंटेनर को रोकने पर अंदर 17 भैंसे और 8 कटड़े भरे बरामद
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में मंगलवार रात सुंदरनगर उपमंडल के तहत भवाणा टनल के समीप देहवी क्षेत्र में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब स्थानीय लोगों ने एक डाक पार्सल कंटेनर में 17 भैंसे और 8 कटड़े भरे हुए पकड़ लिए

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 20-08-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में मंगलवार रात सुंदरनगर उपमंडल के तहत भवाणा टनल के समीप देहवी क्षेत्र में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब स्थानीय लोगों ने एक डाक पार्सल कंटेनर में 17 भैंसे और 8 कटड़े भरे हुए पकड़ लिए।
जानकारी के अनुसार, जड़ोल पंचायत के वार्ड सदस्य और पशु प्रेमी राज ठाकुर को इस संदर्भ में पहले ही सूचना मिल गई थी। उन्होंने सहयोगियों के साथ एपीएमसी नाके पर कंटेनर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भाग निकला। बाद में पीछा कर भवाणा टनल के पास देहवी में इसे रोक लिया गया।
कंटेनर खोलने पर अंदर 17 भैंसे और 8 कटड़े ठूंसे हुए मिले। इस बीच गुस्साए लोगों ने आरोपियों से मौके पर ही पूछताछ की और उनकी “थप्पड़ परेड” भी कर डाली।सूचना मिलने पर डैहर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची।
आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी 42 वर्षीय नसीम पुत्र शरीफ अहमद (मोहल्ला गुलाम ओलिया मंगोह खालसा), 30 वर्षीय मोहम्मद फैसल पुत्र जमीर अहमद (मोहल्ला कुरेशियान गंगोह) और 32 वर्षीय इंतजार पुत्र अख्तर (मस्जिद जोगिया नाकुर) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 173 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिदायत देकर फिलहाल छोड़ दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने की है।
What's Your Reaction?






