कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
सरकार पर गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र को समय से पहले ही स्थगित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में शंकर आश्रम तिराहे से चंद्राचार्य चौक तक पैदल मार्च निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

सनी वर्मा - हरिद्वार 24-08-2025
सरकार पर गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र को समय से पहले ही स्थगित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में शंकर आश्रम तिराहे से चंद्राचार्य चौक तक पैदल मार्च निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मेयर अनिता शर्मा और ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सवालों से बचने के लिए विधानसभा सत्र दो दिन में ही समाप्त कर दिया।
सरकार जनता के सवालों से बच रही है। वोट चोरी कर बनी सरकार को सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं है। डा..संजय पालीवाल, पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि जनता के मताधिकार को छीना जा रहा है। सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाया जा रहा है। जिससे किसान, आम जनता सभी भयभीत हैं। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को धमकाया जा रहा है।
चुनाव आयोग जनता को वोट के अधिकार से वंचित कर रहा है। ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि, राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार जनविरोधी कार्य कर रही हैं। जनता त्रस्त है और मंत्री अधिकारी मस्त हैं। पार्षद सुनील कुमार, हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी सरकार की कठपुतली बना हुआ है।
चौधरी बलजीत सिंह, मकबूल कुरैशी, राजकुमार ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है। प्रदर्शन में ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि, पार्षद सुनील कुमार, हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, सोहेल कुरैशी, ओपी चौहान, सीपी सिंह, दीपक टंडन, राव फरमान, अंजू द्विवेदी, मंजू गोस्वामी,अमित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
What's Your Reaction?






