यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 23-09-2025
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आपदा प्रबंधन आपदा प्रबंधन विषय पर आधारित था। इसका नेतृत्व सीबीएसई की मास्टर ट्रेनर रंजना भारद्वाज तथा डॉ त्रिलोक सिंह बिष्ट ने किया। इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को आपदा प्रबंधन को समझाने तथा आपदा के दौरान तथा उसके बाद की स्थितियों को नियंत्रित करने के तरीके सिखाए गए।
प्राकृतिक आपदाओं तथा मानव कृत आपदाओं दोनों के बारे में बताते हुए उन्होंने आपदा प्रबंधन को ही आपदाओं से लड़ने का बेहतर शस्त्र बताया। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रत्येक विद्यालय के लिए आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में स्कूल आपदा प्रबंधन कमेटी का गठन होना चाहिए। आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आदि का सहारा भी लेना चाहिए ताकि बच्चे ऐसी स्थितियों के लिए पहले से तैयार हो सके।
उन्होंने अनेक गतिविधियों और रचनात्मक क्रियाकलापों के माध्यम से आपदा प्रबंधन के महत्व को दर्शाया तथा एक मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा के दौरान अपने तथा दूसरों की सुरक्षा के नियम बताए। विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी , प्रधानाचार्य गुरविंदर कौर चावला ने इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता प्रकट की तथा भविष्य में भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक, रोचक और अध्यापकों के लिए मार्गदर्शक कार्यशालाएं आयोजित करवाने के लिए अपनी सहमति जताई।