जुन्गा स्कूल की 15 छात्राएं राज्य स्तर पर दिखाएंगी दमखम , हॉकी और बास्केटबॉल में हुआ चयन 

जिला स्तरीय अंडर 14 छात्रा वर्ग की मेजर गेम प्रतियोगिता बीते सांय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में संपन हुई। जिसमें राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा की 15 छात्रा खिलाड़ियों का हॉकी और बास्केटबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जिनमें  सानवी, प्रिंयका कुमारी , मानसी, मधु, प्रियंका , भूमिका, हर्षिता, गुडिया, मुस्कान, समृद्धि, मुस्कान, कनिका, महक, शशि और गुंजन शामिल हैं

Oct 10, 2025 - 17:42
 0  4
जुन्गा स्कूल की 15 छात्राएं राज्य स्तर पर दिखाएंगी दमखम , हॉकी और बास्केटबॉल में हुआ चयन 

 यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  10-10-2025
जिला स्तरीय अंडर 14 छात्रा वर्ग की मेजर गेम प्रतियोगिता बीते सांय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में संपन हुई। जिसमें राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा की 15 छात्रा खिलाड़ियों का हॉकी और बास्केटबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जिनमें  सानवी, प्रिंयका कुमारी , मानसी, मधु, प्रियंका , भूमिका, हर्षिता, गुडिया, मुस्कान, समृद्धि, मुस्कान, कनिका, महक, शशि और गुंजन शामिल हैं। 
शारीरिक शिक्षिका रमा देवी ने बताया कि जुन्गा स्कूल की छात्राओं ने जिला स्तर पर हॉकी में प्रथम और बास्केटबॉल में दूसरा स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। अब यह छात्राएं आगामी दिनों ऊना जिला के सलोह में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हॉकी और बास्केटबॉल में दमखम दिखाएगी । विद्यालय पहूंचने पर छात्रा खिलाड़ियों का फूल मालाओं के साथ स्टाफ व बच्चों ने गर्मजोशी के साथ  स्वागत किया गया। 
प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने सभी छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । एसएमसी प्रधान पवन कुमार और अभिभावकों ने इस सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य और शारीरिक शिक्षिका रमा देवी को दिया है जिन्होने दिन रात छात्राओं से  मेहनत करवाकर यह मुकाम हासिल किया है । पवन कुमार ने कहा कि किसी एक विद्यालय से 15 छात्राओं का चयन होना क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow