दर्दनाक : शिमला में शोघी-आंनदपुर-मैहली बाईपास पर सड़क हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला में शोघी-आंनदपुर-मैहली बाईपास पर मंगलवार रात सड़क हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल

Mar 26, 2025 - 13:08
 0  34
दर्दनाक : शिमला में शोघी-आंनदपुर-मैहली बाईपास पर सड़क हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     26-03-2025

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला में शोघी-आंनदपुर-मैहली बाईपास पर मंगलवार रात सड़क हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। 

हादसा उस समय हुआ जब कार सवार शोघी की तरफ से मैहली आ रहे थे। इसी दौरान शील गांव के पास पुल के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 फीट की गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। 

मृतकों की पहचान रूपा सूर्यवंशी (45) पत्नी भगवान दास, प्रगति (15) पुत्री भगवान दास, मुकुल (10) पुत्र हेतराम निवासी जानकी निवास नवबहार और जय सिंह नेगी (40) पुत्र पद्मदेव नेगी निवासी अंबिका कॉटेज ओमकार लॉज संजौली के रूप में हुई है।

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। हादसा कैसे हुआ, अभी इसके बारे में फिलहाल कोई पता नहीं चला है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow