पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान तेज :होटल में दबिश के दौरान 104 ग्राम चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस थाना भुंतर में हाल ही में NDPS एक्ट के तहत मामला सामने आया है। ऐसे में पुलिस द्वारा चिट्टे के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 15-01-2026
प्रदेश में नशे की तस्करी इ मामले गटर सामने आ रहे है। वहीं कुल्लू में पुलिस के द्वारा नशा कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार काम जारी है। पुलिस थाना भुंतर में हाल ही में NDPS एक्ट के तहत मामला सामने आया है। ऐसे में पुलिस द्वारा चिट्टे के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
छोटा भुईन स्थित होटल में पुलिस ने दबिश के दौरान कमरे से 104 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पूरे मामले को लेकर अब पुलिस की टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।
एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि भुंतर में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि निजी होटल से नशे का करोबार चल रहा है। ऐसे में पुलिस की द्वारा छोटा भुईन के एक होटल में तलाशी ली गई। इस दौरान कमरा नं 205 से से 2 युवकों के पास से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की गई है। इन युवाओं से अब तक की सबसे बड़ी खेप 104 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
युवकों की पहचान निखिल शर्मा (32 वर्ष) पुत्र प्रेम चंद, परला भुंतर निवासी, और शिव कुमार (32 वर्ष) पुत्र सुखदेव, मकान नं 75, मंगली निच्ची, डाकघर रामगढ़, लुधियाना पंजाब निवासी के तौर पर हुई है। दोनों युवाओं को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर अब आगामी कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?

