प्रदेश में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी, अंधड़ व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी, अंधड़ व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार रात को भी अंधड़ के साथ बारिश से भारी नुकसान हुआ। तेज हवाओं के कारण प्रदेश भर में जगह-जगह पेड़ गिरने से दर्जनों घर और वाहन क्षतिग्रस्त

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-04-2025
हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी, अंधड़ व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार रात को भी अंधड़ के साथ बारिश से भारी नुकसान हुआ। तेज हवाओं के कारण प्रदेश भर में जगह-जगह पेड़ गिरने से दर्जनों घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।
जिला हमीरपुर के मैहरे बाजार में एक झुग्गी पर पेड़ गिरने से भीतर सो रहे आठ साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हैं। वहीं, मंडी में एक महिला की अंधड़ के बीच संतुलन खोकर लेंटर से गिरने से मौत हो गई।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 18 और 20 अप्रैल को मध्य और ऊंचे पहाड़ी कई हिस्सों सहित निचले पहाड़ी-मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 18 अप्रैल को मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 19 अप्रैल को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
जबकि मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 21 और 22 अप्रैल के दौरान ऊंची चोटियों और आसपास के मध्य पहाड़ी स्थानों पर अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 23 अप्रैल से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
What's Your Reaction?






