ब्रेकिंग उत्तराखंड : उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर दुर्घटना, हादसे में 5 की मौत, एक घायल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में हादसे के समय 7 लोग सवार थे

न्यूज़ एजेंसी - देहरादून 08-05-2025
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में हादसे के समय 7 लोग सवार थे. मिल रही जानकारी के अनुसार ये हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्सिल के लिए निकला था. ये हादसा किन कारणों से हुआ फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद उत्तरकाशी जिले के डीएम घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है . इस घटना में जो दो लोग घायल बताए जा रहे हैं उन्हें भी पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है उनकी भी पहचान की जा रही है।
हेलीकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ इसे लेकर जांच शुरू हो गई है. जांच टीम इस बात का करने में जुटी है कि क्रैश होने से पहले क्या कोई तकनीकी खामी आई थी. हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स की भी तलाश की जा रही है. ब्लैक बॉक्स हेलीकॉप्टर में क्रैश से पहले हुई खामियों के बारे में बता सकता है।
What's Your Reaction?






