यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 11-08-2025
आपदा प्रभावित सराज क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी खराब मौसम तथा कठिन परिस्थितियों के बावजूद उपभोक्ताओं को बाधारहित बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगातार दिन-रात कार्यरत हैं। हालिया आपदा के दौरान कई क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मर बाढ़ के पानी में बह गए थे।
जबकि सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण नए ट्रांसफार्मर समय पर स्थापित नहीं हो सके। ऐसे में अस्थायी विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए ट्रांसफार्मरों की त्वरित स्थापना अनिवार्य हो गई। अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल गोहर सुमित चौहान ने बताया कि सोमवार को टिक्कर में स्थित 25 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को बढ़ाकर 63 केवीए का किया गया, जिससे सुराह गांव को पूर्ण लोड पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
फिलहाल टिक्कर से सुराह गांव तक अस्थायी रूप से एलटी लाइन डाली गई है। उन्होंने कहा कि अब तक बोर्ड द्वारा कुल 36 ट्रांसफार्मर या तो नए लगाए गए हैं या पुराने को बहाल किया गया है, जबकि चार और ट्रांसफार्मरों की स्थापना का कार्य शेष है। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर बोर्ड के कर्मी सड़क बहाली के कार्य में भी सहयोग कर रहे हैं।