लापरवाही : नाहन डिपो में कार्यरत परिचालक निलंबित, रात भर बस में पड़ी मिली थी लाश
हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाहन डिपो में कार्यरत एक परिचालक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बस परिचालक का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-01-2025
हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाहन डिपो में कार्यरत एक परिचालक को निलंबित कर दिया गया है। मामला 7 जनवरी का है, जब नाहन डिपो की एक बस अंधेरी-चंडीगढ़ रूट पर संचालित हो रही थी। शाम को ददाहू से अंधेरी पहुंचने के बाद चालक व परिचालक बस पार्क कर विश्राम के लिए चले गए।
इस दौरान संगड़ाह क्षेत्र के निवासी एक यात्री बस में ही रह गया, लेकिन चालक व परिचालक को इसकी जानकारी नहीं हुई। अगले दिन जब बस अंधेरी से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई, तो रास्ते में यात्रियों ने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पाया। ददाहू पहुंचने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने बस परिचालक का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके आधार पर विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर निगम प्रबंधन ने परिचालक दौलत राम को निलंबित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने बताया कि इस घटना की आगे की जांच अब सेक्शन अधिकारी करेंगे। यह कार्रवाई परिचालक के ड्यूटी के दौरान नशे में होने की पुष्टि के बाद की गई है।
What's Your Reaction?