वृद्धजन दिवस पर श्रीधर शर्मा ने सीएम राहत कोष को 51 हजार रुपये की राशि की भेंट
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर बीते दिन यानि बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता श्रीधर शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार रुपये का अंशदान किया

यंगवाता न्यूज़ - हमीरपुर 02-10-2025
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर बीते दिन यानि बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता श्रीधर शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार रुपये का अंशदान किया।
उन्होंने इस राशि का चेक जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा को सौंपा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों ने श्रीधर शर्मा की इस पहल की सराहना की।
What's Your Reaction?






