वोट चोरी पर तपा सदन , टकराव के बीच लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा में सोमवार को वोट चोरी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही प्रश्न काल शुरू करवाया, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा और शोरगुल करने लगे।

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 18-08-2025
लोकसभा में सोमवार को वोट चोरी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही प्रश्न काल शुरू करवाया, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा और शोरगुल करने लगे। बड़ी संख्या में सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गए और वोट चोरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। कई सदस्य हाथों में तख्तियां लिए थे, जिन पर वोट चोरी को लेकर नारे लिखे हुए थे।
What's Your Reaction?






