सतपाल सत्ती का CM सुक्खू पर तंज, ऊपर इंद्र नीचे सुखविंदर से जनता परेशान
हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसा है. सतपाल सत्ती ने कहा कि हिमाचल की जनता ऊपर इंद्र और नीचे सुखविंदर से परेशान हो गई है. राजा के ग्रह जनता पर भारी पड़ रहे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-07-2025
हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसा है. सतपाल सत्ती ने कहा कि हिमाचल की जनता ऊपर इंद्र और नीचे सुखविंदर से परेशान हो गई है. राजा के ग्रह जनता पर भारी पड़ रहे हैं, ऐसे में राजा को बदलने की जरूरत है. सतपाल सत्ती ने शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान CM सुक्खू पर तंज कसते हुए वर्तमान सरकार की कार्यशाली पर सवाल उठाए।
सतपाल सत्ती ने प्रेस वार्ता में थुनाग से हॉर्टिकल्चर कॉलेज शिफ्ट करने के निर्णय का विरोध जताया. वहीं, थुनाग में राजस्व मंत्री का विरोध जताने वाले 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की निंदा की भी की। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार विभिन्न विधानसभाओं के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है।
सरकार ने थुनाग से हॉर्टिकल्चर कॉलेज शिफ्ट करने की मंशा पहले ही जाहिर कर दी थी. पूर्व जयराम सरकार में इस कॉलेज के लिए 205 बीघा जमीन उपलब्ध करवाई. साथ ही 10 करोड़ के बजट का भी प्रावधान किया था. लेकिन, वर्तमान सरकार ने कोई निर्माण कार्य नहीं किया. अब सरकार ने कॉलेज शिफ्ट करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
ऐसे में आपदा के 26 दिन बाद राजस्व मंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे तो लोगों ने अपना रोश जताया. मौके पर तहसीलदार ने लोगों को समझने की बजाय धमकाने का काम किया. लिहाज़ा लोगों का विरोध और उग्र हो गया. अब सरकार ने 60 लोगों पर मामला दर्ज कर दिया है. भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है. वहीं, सरकार को आपदा की आड़ में कॉलेज शिफ्ट करने का मौका मिल गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की परिपाटी प्रदेश के लिए उचित नहीं है. इस दौरान सतपाल सत्ती ने हिमाचल में गो तस्करी के मामले सामने आने पर चिंता जताई. इस मामले पर सरकार न कोई एक्शन ले रही है न सरकार की ओर से कोई बयान आता है. प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया है।
वहीं, विमल नेगी मौत मामले में आरोपी देशराज को HPPCL में पुनः नियुक्ति देने के मामले में सत्ती ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. सतपाल सत्ती ने कहा न्यायालय से जिस SP को झाड़ पड़ी उसे वहीं नियुक्ति दे दी गई. ऐसे अधिकारियों की पीठ थपथपाना उचित नहीं है. ऊना के पेखुवाला में 240 करोड़ का प्रोजेक्ट पानी में डूबा हुआ है. प्रोजेक्ट बंद होने की स्थिति में है।
इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल में राजा के ग्रह जनता पर भारी पड़ रहे हैं, ऐसे में राजा को बदलने की जरूरत है. लोग ऊपर इंद्र और नीचे सुखविंदर से परेशान हो गए हैं।
What's Your Reaction?






