हिमाचल की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 9 जुलाई को होने वाली हड़ताल में लेंगी हिस्सा  

हिमाचल प्रदेश की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी 9 जुलाई को होने वाली हड़ताल में हिस्सा लेंगी। सीटू से संबंधित आंगनबाड़ी वर्करज एवं हेल्पर यूनियन ने नौ जुलाई को सभी केंद्र बंद रखकर हड़ताल में शामिल होने का फैसला लिया

Jun 23, 2025 - 16:42
 0  22
हिमाचल की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 9 जुलाई को होने वाली हड़ताल में लेंगी हिस्सा  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     23-06-2025

हिमाचल प्रदेश की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी 9 जुलाई को होने वाली हड़ताल में हिस्सा लेंगी। सीटू से संबंधित आंगनबाड़ी वर्करज एवं हेल्पर यूनियन ने नौ जुलाई को सभी केंद्र बंद रखकर हड़ताल में शामिल होने का फैसला लिया है। कैथू स्थित सीटू कार्यालय में हुए यूनियन के जिला सम्मेलन में सभी ने इस पर सहमति दी। 

सम्मेलन का शुभारंभ सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा और समापन अजय दुलटा ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को लेकर नौ जुलाई को एक दिन की प्रदेशव्यापी हड़ताल रहेगी। इस दौरान शिमला जिला में शहर के अलावा रामपुर, रोहड़ू, कुमारसैन, सुन्नी, ठियोग में आंगनबाड़ी कर्मियों के प्रदर्शन होंगे। 

मांग की कि मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी का दर्जा दिया जाए। समान कार्य का समान वेतन दिया जाए। किसी भी मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को बंद न किया जाए। सभी आंगनबाड़ी कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए। उन्हें नियमित किया जाए। सरकार से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ग्रेच्युटी लागू करने की भी मांग की है।

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल का दर्जा देने, सुपरवाइजर नियुक्ति के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री को मान्य करने, वरिष्ठता के आधार पर दसवीं और स्नातक किए कर्मियों की सुपरवाइजर में तुरंत भर्ती करने, सरकारी कर्मचारी के दर्जे, हरियाणा की तर्ज़ पर वेतन, वरिष्ठता लाभ देने, पंजाब की तर्ज पर मेडिकल सहित अन्य छुट्टियां देने, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने, वर्दी के लिए उचित आर्थिक सहायता देने, मोबाइल रिचार्ज और स्टेशनरी की सुविधा देने, पोषण ट्रेकर ऐप की दिक्कतों को दूर करने की मांग की। 

इस मौके पर सीटू नेता अजय दुलटा, रमाकांत मिश्रा, बालक राम, अमित कुमार, सुनील मेहता, हिमी देवी, विवेक कश्यप, राम प्रकाश शर्मा, रंजीव कुठियाला सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow